बिहार की राजधानी पटना में एक युवक ने पबजी खेलने से मना करने पर सुसाइड कर लिया. मोबाइल फोन के कारण एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया. दरअसल राजधानी में एक पति ने केवल इस बात पर आत्महत्या कर ली कि उसकी पत्नी उसे मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने से मना करती थी. घटना राजधानी के अगम कुआं थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के खेमनीचक इलाके में विकास नाम का एक शख्स अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था. विकास को मोबाइल पर पबजी गेम खेलने की लत लग गई थी. इस बात को लेकर उसके घर में विवाद होता रहता था. विकास के पबजी गेम खेलने की लत को लेकर उसकी पत्नी कई बार उसे मना कर चुकी थी. लेकिन युवक पबजी खेलने का आदी हो चुका था.
युवक ने लगा ली फांसी
दरअसल, चैत्र छठ को मनाने के लिए विकास की पत्नी अपने मायके गई हुई थी. इसी दौरान विकास की अपनी पत्नी से मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद खतरनाक कदम उठाते हुए विकास ने अपने ही कमरे में फांसी लगा लिया. जानकारी के अनुसार, विकास दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और घर आया हुआ था. इधर जब पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
पुलिस कर रही जांच
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी युवक ने पबजी गेम खेलने या मोबाइल चलाने से रोके जाने पर सुसाइड किया है. राज्य के रोहतास जिले में ही इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के बाद हुए विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इस मामले में भी पुलिस जांच कर रहीहै.