Transfer of 6 IPS Officers: नए साल में बिहार में आईपीएस अफसरों के तबादला का दौर जारी है. बिहार गृह विभाग ने 2025 के दूसरे सप्ताह ने बिहार कैडर के 6 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया है. सभी आईपीएस अलग अलग बैच के हैं. जिन आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है, उनमें जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश भी शामिल हैं, जिन्हें बोधगया बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -17 का कमांडेट बनाया गया है.
इसके अलावा 2012 बैच के आईपीएस नीरज कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक, आतंकवाद निरोध दस्ता का एसपी बनाया गया है. इससे पहले वह सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) थे.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बिहार सरकार ने कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. भारी संख्या में हो रहे अधिकारियों के तबादले को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.