दरभंगाबिहार

Bihar Dengue Cases: दरभंगा में डेंगू से पहली मौत पर मचा हड़कंप, बिहार में आज आए इतने केस

Darbhanga: बिहार में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. डेंगू से प्रदेश में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दरभंगा के DMCH में एक डेंगू मरीज की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल, गुलोवारा मोहल्ले की शारदा देवी की DMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई. आपको बता दें कि शारदा देवी का इलाज शहर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था, लेकिन हालत खराब होने के बाद उन्हें DMCH में भर्ती कराया गया था. डीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि डेंगू के जो मरीज DMCH में आ रहे हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शारदा देवी को बेहतर इलाज देने के बाद नहीं बचाया जा सका. वहीं, दरंभगा के डीएम ने लोगों से  डेंगू के लिए जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है.

बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप

आपको बता दें कि बिहार में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में पटना में 121 नए मरीज मिले हैं तो वहीं पूरे बिहार में 294 डेंगू के नए मरीज मिले हैं. बिहार में डेंगू का आंकड़ा 2700 के पार पहुंच गया है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. जगह-जगह दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. सभी प्रखंड के अस्पतालों और जिला अस्पताल में सभी दवाई उपलब्ध है. सभी पीएचसी में डेंगू के लिए बेड डेडिकेट करवा दिया गया है.

डेंगू के डंक से कैसे बचें?

  • घर के आस पास पानी जमा नहीं होने दें.
  • पानी से भरे बर्तनों और टंकियों को ढंक कर रखें.
  • हफ्ते में एक बार कूलर से पानी बाहर निकालें.
  • बच्चों को घर के बाहर गंदी जगह पर जाने न दें.
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  • लक्ष्ण दिखाई देनें पर डॉक्टरों संपर्क करें.

डेंगू मरीज इन बातों का रखें ध्यान

  • फ्रेश फ्रूट जूस और नारियल पानी पीना चाहिए.
  • मरीज को डॉक्टर की सलाह पर दवाई दें.
  • प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पपीता,कीवी रोज खाये.
  • मसालेदार खाना अवॉइड करें.
  • गरम पानी का सेवन करें.
  • साफ-सफाई बनायें रखें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button