पटना: बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कदवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक शकील अहमद खान के बेटे अयान खान ने आत्महत्या कर ली। यह घटना पटना स्थित एमएलसी आवास में हुई, जिसकी पुष्टि सचिवालय डीएसपी ने की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अयान खान महज 17 साल का था और 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। वह शकील अहमद खान का इकलौता बेटा था, जबकि उनकी एक बेटी इंग्लैंड में लॉ की पढ़ाई कर रही है। इस घटना से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है।
गौरतलब है कि हाल ही में 18 जनवरी को राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान अयान को उनसे मिलवाया गया था। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अयान के आत्महत्या करने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।