BankaBihar

BIHAR: Cm Nitish Kumar, ने बांका जिले के विकास के लिए खोला खजाना, किए कई बड़े ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा रविवार को बांका जिले में पहुंची हुई थी. यहां सीएम ने 362 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत की 178 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने भ्रमण के दौरान बांका जिले के रजौन प्रखंड की नवादा खरौनी पंचायत के उन्नति गांव में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. इसके अलावा बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के राजपुर में राज्य उच्च पथ-25 के चौड़ीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

सीएम ने कहा कि बांका जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं कुछ नये काम और कराए जाएंगे. बांका में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. आज हम इसके निर्माण के लिए चिन्हित भूमि को देखने गए थे. बांका-अमरपुर राज्य उच्च पथ-25 का चौड़ीकरण किया जाएगा. इससे भागलपुर और बांका के बीच बेहतर सड़क सम्पर्कता स्थापित होगी और लाखों कांवरिया श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा होगी.

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

  • सीएम ने ऐलान किया कि सुल्तानगंज से दर्दमारा बॉर्डर तक कांवरिया कच्चे पथ के बगल से गुजरने वाले राज्य उच्च पथ संख्या-22 का चौड़ीकरण किया जायेगा. यह पथ भागलपुर, मुंगेर एवं बांका जिलों से गुजरता है.
  • अमरपुर में ग्रिड सब-स्टेशन तथा बौंसी और बेलहर में पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इससे बड़ी आबादी को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी.
  • बांका जिला अंतर्गत कटोरिया में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी. रजौन प्रखंड में कतरिया नदी पर बरौनी गांव में एक नया चेक डैम बनाया जाएगा.
  • कटोरिया में पूर्व से उपलब्ध लगभग 193 एकड़ सरकारी भूमि और आवश्यकतानुसार लगभग 37 एकड़ भू-अर्जित जगह पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा.
  • गंगा नदी का पानी हनुमाना डैम में पहुंचाया जाएगा. इससे किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी.बौंसी और बाराहाट प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा.

सीएम ने जिले वालों से कहा कि सरकार इन सभी कामों को पूरा करेगी. इसके अलावा अगर और भी किसी चीज की जरूरत पड़ेगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा. सीएम के दौरे के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी साथ नजर आए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button