बिहार

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, आज ही शाम ले सकते हैं नौवीं बार शपथ

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेता का पद त्याग दिया है. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश ने जनता दल यूनाइटेड के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. बैठक में आगे की सियासी रणनीति पर चर्चा हुई जहां नीतीश ने अपने इस्तीफे की बात विधायकों के सामने रखी. विधायकों ने एक सूर में नीतीश कुमार को अपना समर्थन दिया.

इसके कुछ ही देर बाद नीतीश मुख्यमंत्री आवास से राजभवन के लिए निकले और राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना त्यागपत्र सौंप दिया. अटकलें हैं कि नीतीश कुमार फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन सकते हैं. नए फॉर्मूले में भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं को उप मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है. कहा जा रहा है की जीतनराम मांझी की पार्टी भी दो मंत्री पद की मांग पर अड़ी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button