भोजपुर: फर्जी दारोगा गिरफ्तार, महिला मित्र से मुलाकात के दौरान हुआ भंडाफोड़
भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार युवक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले डेढ़ वर्षों से रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राकेश कुमार सिंह थाने में दारोगा की वर्दी पहनकर रौब दिखाने आया था। उसने वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी धारण कर लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। उसकी हरकतें संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसकी पोल खुल गई, और वह फर्जी दारोगा साबित हुआ। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर उसकी वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी जब्त कर ली।
महिला मित्र से जुड़ा मामला
जांच में पता चला कि आरोपी ने बिहिया थाने में पहले भी फर्जी दारोगा बनकर रौब झाड़ा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक महिला दारोगा से हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे के संपर्क नंबर साझा किए और बातचीत शुरू की। उनकी यह दोस्ती आगे बढ़ी, और यही संपर्क आरोपी की गिरफ्तारी की वजह बना।
कैसे हुआ गिरफ्तार?
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि फर्जी दारोगा बिहिया बाजार में मौजूद है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को बहुभोज कार्यक्रम के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला मित्र से मिलने और भोज में शामिल होने के लिए आया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से दारोगा की वर्दी का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह कर रहा था। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि उसके पिछले कारनामों का भी खुलासा हो सके। इस घटना से क्षेत्र में फर्जीवाड़े के खिलाफ पुलिस की सतर्कता का संदेश गया है।