Thursday, June 19, 2025
Homeबिहारभोजपुरआरा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक की टक्कर से हवा में...

आरा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक की टक्कर से हवा में उछला ऑटो, 4 श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरा: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पटना-बक्सर हाईवे पर शाहपुर बनाही अंडरपास के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बेकाबू ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो हवा में उछलकर सड़क के नीचे गिर गया। इस भीषण दुर्घटना में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक और घायल पटना तथा हाजीपुर समेत अन्य जिलों के बताए जा रहे हैं। हादसे का मुख्य कारण ट्रक चालक का अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है।

श्रद्धालु गुप्ताधाम से लौट रहे थे

मृतकों की पहचान वैशाली जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर नौका पट्टी निवासी मनोज महतो के 13 वर्षीय पुत्र अजित कुमार, वैशाली जिले के गंगावृज थाना के छवासिया गांव निवासी शिवनंदन महतो की 50 वर्षीय पत्नी सुहाग देवी, पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी उत्तम कुमार की 65 वर्षीय पत्नी सुहाज्ञा देवी और स्वर्गीय मोहन महतो की 65 वर्षीय पत्नी सिरतिया देवी के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। यह हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे के आसपास हुआ।

ड्राइवर तेल लेने गया था, तभी हुआ हादसा

घायल पिंकी देवी ने बताया कि पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी नारायण महतो के छह वर्षीय बेटे कार्तिक कुमार के मुंडन समारोह के लिए सभी लोग 25 फरवरी को दाउदपुर से कैमूर जिले के गुप्ताधाम गए थे। पूजा के बाद जब सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में ऑटो का तेल खत्म हो गया। चालक ने ऑटो बीच सड़क पर खड़ा कर दिया और पेट्रोल पंप पर तेल लेने चला गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। सभी घायल श्रद्धालुओं को आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी

घायल ज्ञानती देवी ने बताया कि हादसे के वक्त वे ऑटो में सो रही थीं। अचानक एक तेज धमाके की आवाज आई और वे इधर-उधर बिखर गईं। कोई सड़क पर गिरा, तो कोई पोल के नीचे जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को शाहपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन बच्चों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया।

इस भीषण हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News