BHAGALPUR: भागलपुर के एक कालेज के नाम पर गंदी वेबसाइट बनाई गई है। इस वेबसाइट में अश्लील कंटेंट की भरमार है। पोर्न वीडियो अपलोड किए गए हैं। इस फर्जी वेबसाइट से इंटरनेट पर जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है।
इसी कालेज के नाम से कई वेबसाइटें चलाई जा रही हैं। इनमें क्लिक करने पर कालेज से जुड़ी लड़कियों की जानकारी (फोन नंबर और नाम) उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। ताकि उससे संपर्क किया जा सके और उसे कहीं भी बुलाया जा सके।
वेबसाइट्स पर ये भी दावा किया जा रहा है कि उपलब्ध नंबर पर फोन करने के बाद लड़कियों से अश्लील चैट की जा सकती है। कालेज के नाम से चल रही इस वेबसाइट की खबर फैलने के बाद भागलपुर में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। कालेज प्रशासन साइबर एक्सपर्ट की मदद लेने की बात कर रहा है।
वेबसाइट को कौन आपरेट कर रहा है। वेबसाइट पर उपलब्ध फोन नंबरों की क्या सच्चाई है? इसके बारे में पता लगाया जाएगा। अराजक तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।