बिहार के अररिया और मुंगेर के बाद अब भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला हुआ है। भागलपुर जिले में अंतीचक थाने के पुलिसकर्मियों पर शनिवार रात ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में कहलगांव अंतिचक थाना के सब-इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अंतीचक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस टीम रात के समय गश्त के लिए निकली थी।
उन्होंने बताया कि माधव रामपुर हरि चक गांव के पास बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद ग्रामीणों के दो गुट आपस में झगडा कर रहे थे, जिसे देखकर पुलिस टीम वहां रुकी और इसी बीच ग्रामीणों ने उनपर पथराव करना शुरू कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि इस हमले में गश्ती दल में शामिल पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए और पथराव में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया की हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और सभी घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।
प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी संजीव चौधरी के बयान के आधार पर 24 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अररिया में भी हुई थी एएसआई हमला, मौके पर मौत
इसके पहले बीते 13 मार्च को बिहार के अररिया जिले में पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.दरअसल, पुलिस अधिकारी बुधवार रात एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. इसी दौरान कथित तौर पर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई की. इस घटना में उनकी मौत हो गई. हालांकि, अररिया पुलिस ने हत्या की बात से इनकार किया था और पुलिस एक्शन के दौरान उनके बेहोश होकर गिरने के बाद मौत की बात कही थी. बता दें कि राजीव रंजन मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले थे.