बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित गौनाहा क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक अपने ममेरे भाई द्वारा पत्नी और बच्ची के साथ फरार होने से पूरी तरह टूट गया। पीड़ित युवक रोहित श्रीवास्तव, जो पेशे से राजमिस्त्री हैं, अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए नेपाल में काम करने गए थे। वह कमाई का अधिकतर हिस्सा अपने परिवार को भेज देते थे, ताकि उनकी पत्नी और बेटी को किसी प्रकार की कमी न हो।
चार वर्ष पहले रोहित की शादी रामनगर की एक युवती से हुई थी। उनकी एक बेटी भी है, और सब कुछ सामान्य चल रहा था। बढ़ते परिवार और जिम्मेदारियों के चलते रोहित ने नेपाल जाकर काम करने का निर्णय लिया। नेपाल में उन्होंने मिस्त्री का काम किया और नियमित रूप से अपनी कमाई परिवार को भेजते रहे। रोहित को विश्वास था कि वह परिवार के लिए बेहतर भविष्य बना रहे हैं, लेकिन शायद वह यह नहीं जानते थे कि उनके पीछे कुछ ऐसा हो रहा है जो उनकी जिंदगी को बदल देगा।
रोहित के ममेरे भाई, चंदन कुमार, का उनके घर आना-जाना था। इसी बीच, चंदन और रोहित की पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ गईं, जो बाद में एक अवैध रिश्ते में बदल गई। यह रिश्ता धीरे-धीरे इतना प्रगाढ़ हो गया कि चंदन लगातार रोहित के घर पर ठहरने लगा। परिवार के लोग भी अब इन दोनों के व्यवहार पर शक करने लगे थे, लेकिन रोहित को नेपाल में होने के कारण इसकी भनक नहीं थी। इसी बीच रोहित की पत्नी मायके जाने के बहाने घर से निकली और अपनी बेटी को भी साथ लेकर रातोरात गायब हो गई।
जब परिवार को इस घटना का पता चला, तो सभी ने तुरंत चंदन और रोहित की पत्नी पर शक जताया। दोनों के फोन बंद आने पर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि वे एक साथ फरार हो चुके हैं। घटना के अगले दिन यह बात साफ हुई कि रोहित की पत्नी ससुराल से डेढ़ लाख रुपये नकद और कुछ गहने भी लेकर गई है।
इस खबर से स्तब्ध रोहित अपने गांव वापस लौटे और अपनी पत्नी व ममेरे भाई के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि किस तरह उनका सब कुछ बर्बाद हो गया है। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है। रोहित ने अपनी शिकायत में कहा कि उनका ममेरा भाई न केवल उनकी पत्नी बल्कि उनकी बेटी को भी ले गया है और उनके विश्वास का नाजायज फायदा उठाया है।