बेतिया के नगर थाना में पदस्थापित जमादार अताउल्लाह नट को सोमवार की शाम लगभग सात बजे निगरानी की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। जमादार धोखाधड़ी के एक केस में आरोपी को जेल जाने से बचाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था।
एसपी कार्यालय से आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश जारी हो चुका था। गिरफ्तार जमादार को निगरानी की टीम पटना ले गई है। निगरानी के डीएसपी एसके मौआर ने जमादार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। जमादार पटना का रहने वाला है।
जैसे ही वह रिश्वत की राशि सौंप कर वह बाहर निकला कि निगरानी की टीम ने धावा बोल दिया। निगरानी के धावा दल ने अताउल्लाह नट को रिश्वत में लिए एक लाख रुपये के साथ धर दबोचा।
उसके बाद पूरे परिसर में सन्नाटा पसर गया। कुछ ही देर में जमादार अताउल्लाह नट को गिरफ्तार कर निगरानी की टीम उसे लेकर पटना रवाना हो गई।