बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण में प्रिंसिपल द्वारा छात्रा के साथ अश्लील बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार सीमा पर स्थित ठकराहा स्कूल के एक प्रिंसिपल का शिष्या से अश्लील बातें करने का ऑडियो सामने आया है. छात्रा के परिजनों की शिकायत पर शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है. ग्रामीण शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस आरोपी प्रिंसिपल से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ठकराहा थाना क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय ठकराहा का है, जहां के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत व मोबाइल पर अश्लील बात करने का ऑडियो वायरल हुआ है. प्रधानाध्यापक की इस हरकत का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद नाराज अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ठकराहा पुलिस ने प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया.
घटना के संबंध में अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक भीखम प्रसाद राम विद्यालय बन्द होने के बाद बच्चियों को कोचिंग के नाम पर विद्यालय में रोके रहता था. कई छात्राओं के साथ वो मोबाइल पर अश्लील बातें करता था. अभिभावकों ने बताया कि छात्राओं के साथ उसकी अश्लील बातों का ऑडियो धीरे-धीरे वायरल होने पर अभिभावक उग्र होकर जब प्रधानाध्यापक से इसकी जानकारी लेने पहुंचे तो वो अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा.
इस पर नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी कोई लिखित शिकायत या आवेदन थाने में पुलिस को नहीं दिया गया है. लिहाजा पुलिस मामले में अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.