बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र के एक वार्ड पार्षद ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। ससुर और जन प्रतिनिधि के रूप में पहचान रखने वाले आरोपी पर अपनी ही चचेरी बहू के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। महिला की शिकायत पर शिकारपुर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन तेज कर दी है।
वीडियो से करता था ब्लैकमेल
पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि वह दो महीने पहले एक युवक से वीडियो कॉल पर बातचीत करती थी, जिसने धोखे से अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो वार्ड पार्षद के हाथ लग गया, जिसने इस वीडियो का इस्तेमाल कर बहू को ब्लैकमेल करना शुरू किया और संबंध बनाने का दबाव डाला।
शादी के बाद से थी गंदी नज़र
पीड़िता ने खुलासा किया कि शादी के बाद से ही ससुर की नीयत ठीक नहीं थी। पहले चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसे घर से निकाल दिया गया और फिर वीडियो दिखाकर उसे डराया धमकाया गया। महिला ने बताया, “मैं उनके पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाई, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती रही।”
ऑडियो रिकॉर्डिंग बनी सबूत
घटना 13 मई की बताई जा रही है, जब महिला के पति घर पर नहीं थे। उसी दौरान वार्ड पार्षद जबरन घर में घुस आया और महिला से जबरन संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। महिला ने साहस दिखाते हुए बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली। इसी दौरान पार्षद की बेटी वहां पहुंच गई, जिससे आरोपी मौके से भाग गया।
परिवार को भी दी गई धमकी
जब पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने पति और परिवार को दी, तो वे आरोपी के घर जवाब मांगने पहुंचे। वहां पार्षद के बड़े भाई ने गाली-गलौज कर सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। मामला अब तूल पकड़ चुका है।
Also Read: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा: पुलिया से टकराकर पलटी कार, तीन BPSC महिला शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल
पुलिस कर रही जांच, गिरफ्तारी जल्द
शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़िता को मेडिकल जांच और बयान के लिए बेतिया भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।