BEGUSARAI: मंगलवार की दोपहर वीरपुर थाना क्षेत्र के फुलकारी के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बाइक सवार छात्रा की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर वार्ड संख्या 11 निवासी राम कुमार साह की 17 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी के रूप हुई है।
इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने फुलकारी के समीप सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया। पुलिस, स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना से गुस्साए लोगों ने छात्रा के शव के साथ फुलकारी के समीप आवागमन बाधित कर करीब तीन घंटे तक हंगामा किया। हादसे व सड़क जाम की सूचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, बीडीओ अरुण कुमार निराला, सीओ ललिता कुमारी समेत अन्य ने आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। प्रखंड प्रमुख मीना देवी, उप प्रमुख सुबोध पासवान, मुखिया दीपक कुमार, सरपंच राजाराम पासवान, अनिल कुशवाहा समेत अन्य ने पीड़ित के स्वजनों से मुलाकात कर प्रशासन से सरकारी सहायता राशि देने की मांग की है।