BEGUSARAI: महीनों से फरार हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार, अपराधी पर हैं कई मामले दर्ज

On: Thursday, February 10, 2022 6:23 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्याकांड में फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. 

गिरफ्तार अपराधी की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी बलराम ठाकुर के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस ने गुरुवार को विकास को गिरफ्तार किया है. इस पर 13 अप्रैल 2021 को तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा निवासी टुनटुन कुमार की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.

See also  "बेगूसराय में 5 साल के मासूम की सिर में कील ठोककर हत्या, मां से कहा - लो तुम्हारा बेटा मर गया"


गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार पर धारा 147, 148, 149, 302, 504, 506 और 27 अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उनके द्वारा विकास कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिए गए आदेश के बाद पुलिस 

See also  Bihar: साली से मिलने गया जीजा, बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला, शव को खेत में फेंका

अधिकारी संतोष कुमार के साथ सशस्त्र बल को छापेमारी के लिए भेजा गया. छापेमारी के क्रम में सूचना का सत्यापन करते हुए गौरा से अपराधी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है.


गौरतलब है कि बेगूसराय में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले ही बेगूसराय में अपराधियों ने तांडव मचाया था. बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

See also  BEGUSARAI में कांग्रेस नेता के घर हुई लूटपाट और गोलीबारी, छानबीन में जुटी पुलिस

 मृतक के पुत्र और पुत्री को भी गोली मारी मारी गई थी जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment