बांका: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी और सेवन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम समय-समय पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात बांका शहर के एक चर्चित होटल में शराब पार्टी के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें शिक्षा विभाग का एक क्लर्क भी शामिल है।
होटल में छापेमारी और गिरफ्तारी
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक दीपक महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल के कमरा नंबर 207 में छापा मारा। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पांचों आरोपी शराब के नशे में लिप्त पाए गए। गिरफ्तार लोगों में योजना एवं लेखा शिक्षा विभाग के उच्च वर्गीय लिपिक पंकज कुमार, भागलपुर के जगदीश तिवारी, अमरपुर के दिलीप कुमार, राकेश कुमार और सौरभ कुमार शामिल हैं।
शराबी क्लर्क पर कार्रवाई
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने पत्र जारी कर संज्ञान लिया है। पुलिस ने जुर्माना वसूलने के बाद चार आरोपियों को छोड़ दिया, लेकिन वेंडर सौरभ कुमार को शराब सेवन के आरोप में जेल भेज दिया गया। उत्पाद विभाग के दारोगा दीपक महतो ने बताया कि सौरभ कुमार को दूसरी बार शराब सेवन के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
Also Read: BSEB Bihar Board 10th Result 2025: क्या 31 मार्च को घोषित होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट?
शराबबंदी पर प्रशासन सख्त
बिहार सरकार की सख्ती के बावजूद शराबबंदी कानून का उल्लंघन जारी है। हालांकि, प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस घटना के बाद पुलिस शराबबंदी कानून के कड़ाई से पालन को लेकर और सक्रिय हो गई है।
Also Read: सौरभ सिंह हत्याकांड: साहिल से मिलने जेल पहुंचीं नानी, रोते हुए बोलीं- 17 साल पहले इसकी मां ने…