बिहार में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या, मासूम संग दरिंदगी करने के बाद आंखें निकाली, शव को नाले में फेंका

On: Sunday, March 20, 2022 8:49 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के बांका जिले के चान्दन थाना क्षेत्र में शनिवार को चार दरिंदो ने आठ वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया और गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी। बच्ची चांदन पंचायत की रहने वाली थी। मामले में परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और एक आरोपी के बेटे को जमुई से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। घटना के विरोध में सैकड़ों महिलाओं और बच्चियों ने रविवार दोपहर चांदन देवघर मुख्य सड़क मार्ग को चांदन बस स्टैंड के समीप करीब दो घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया। 

See also  BIHAR:तुम मेरे भाई से बात क्‍यों नहीं करती, इंटर की छात्रा का यह जवाब सुन आया गुस्‍सा, चला दी गोली


पीड़ित परिजनों के अनुसार उक्त बच्ची शनिवार की दोपहर दो बजे अपने पांच वर्षीय भाई के साथ घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित दुर्गा मंदिर के पास होली खेलने गयी थी। इसी दौरान लाल रंग के एक टोटो वाले ने बच्ची और उसके भाई को टोटो में बैठा लिया। कुछ दूर आगे जाने के बाद उसके भाई को उतार दिया और बच्ची को लेकर फरार हो गया। बच्ची के गायब होने की शंका पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की और मौखिक जानकारी चांदन थाना को भी दी। 

See also  यूपी में गुंडा और माफियाओं की फिर से शामत, पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाशों को लगी गोली, 2 अरेस्ट


शनिवार देर शाम परिजन जब टोटो वाले के घर पहुंचे तो वह घर से फरार मिला। रात 11 बजे खोजबीन के दौरान चांदन रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे बने नाले के पास दो चार कुत्तों को मंडराते देख जब परिजन वहां पहुंचे तो बालू से ढंके बच्ची के पैर पर नजर आए। बालू हटाकर देखने पर बच्ची की नग्नवस्था में लाश मिली। बच्ची के शव पर जगह जगह चोट और खरोच के निशान थे। दरिंदो ने उसकी आंखें भी निकाल दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। 

See also  सिवान में बच्चों से पूछा BJP के इस नेता का घर, सामने देखते ही अपराधियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट


इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी चांदन बाजार निवासी अजय वर्णवाल, डोमन पासवान और श्रीधर वर्णवाल उर्फ़ छोटू वर्णवाल को हिरासत में ले लिया हैं। जबकि टोटो मालिक सागर सोनी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी हैं । पुलिस ने टोटो मालिक सागर सोनी के बेटे को जमुई से गिरफ्तार किया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment