Bihar

पटना वाले ध्यान दें! महाकुंभ के लिए चल गईं 2 लग्जरी बसें, जानें किराया और टाइमिंग

बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने नई सेवा का आगाज किया है. पटना से प्रयागराज के बीच बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा शुक्रवार से दो बसों का परिचालन शुरु किया गया है. यह बसें प्रतिदिन पटना से प्रयागराज के बीच चलेंगी. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के लिए 31 जनवरी से पटना-प्रयागराज के लिए दो बसों की सुविधा प्रारंभ की गई है. इन बसों का परिचालन 28 फरवरी तक होगा. यह नई बस सेवा यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी और दोनों शहरों के बीच यात्रा को आसान बनाएगी.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य के सार्वजनिक परिवहन सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए नए मार्गों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लगातार अपने यात्रियों को सुरक्षित, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा सेवाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहा है. यह नई बस सेवा इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है.

550 रुपए है बस का किराया

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि यह बस पटना से प्रयागराज वाया आरा, मोहनियां, वाराणसी मार्ग पर चलेगी. पटना से यह रात्रि 8.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी. प्रयागराज से रात्रि 10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे पटना पहुंचेगी. इस बस सेवा के तहत, पटना से प्रयागराज के लिए किराया 550 रुपए प्रति यात्री निर्धारित किया गया है.

Also Read: Budget 2025: बजट बिहार में विकास को गति देने वाला… CM नीतीश कुमार ने PM मोदी का जताया आभार

28 फरवरी तक चलेंगी ये बसें

टिकट की बुकिंग बांकीपुर, बस स्टैंड के काउंटर पर करा सकेंगे. बस टिकट बुकिंग से संबंधित जानकारी के लिए विभागीय स्तर पर दो नंबर भी जारी किए गए हैं. विभागीय नंबर 9576270194 एवं 8294042679 पर यात्रा करने के इच्छुक यात्री जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. पटना से प्रयागराज आने-जाने दोनों तरफ के लिए टिकट की बुकिंग एक साथ भी करा सकते हैं. इस सेवा के तहत दो टाटा नॉन-एसी बसें पटना और प्रयागराज के बीच 28 फरवरी 2025 तक नियमित रूप से चलेंगी. दोनों बस में 42 सीटें उपलब्ध हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button