Thursday, June 19, 2025
Homeबिहारअररियाअररिया ASI हत्याकांड: छह आरोपी गिरफ्तार, अपराधी को छुड़ाने के लिए हुई...

अररिया ASI हत्याकांड: छह आरोपी गिरफ्तार, अपराधी को छुड़ाने के लिए हुई थी पिटाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के अररिया जिले में अपराधी को छुड़ाने के दौरान हुई हिंसा में एएसआई (ASI) राजीव रंजन की मौत मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को अररिया पुलिस ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड में ललित कुमार यादव, प्रभु कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, शंभू यादव, कुंदन यादव और ललन कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।

अपराधी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला

गौरतलब है कि बुधवार देर रात फूलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में पुलिस की एक टीम अपराधी अनमोल यादव को गिरफ्तार करने गई थी। एएसआई राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने अनमोल यादव को हिरासत में ले लिया था और उसे थाने ले जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने एएसआई राजीव रंजन को घेर लिया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। हमले के बाद ग्रामीण अपराधी को छुड़ाकर फरार हो गए।

अस्पताल में हुई मौत

इस घटना पर अररिया के पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी कुमार ने बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने जबरन धक्का-मुक्की की, जिससे एएसआई राजीव रंजन जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई जारी

एएसआई की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव! CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की एंट्री तय? जदयू के पोस्टर से मिले संकेत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News