अररिया: बिहार के अररिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मजदूरी पर बाहर गया पति जब घर लौटा तो उसे अपनी पत्नी और घर की जमा पूंजी दोनों गायब मिली। मामला जिले के पलासी थाना क्षेत्र का है, जहां दो बच्चों की मां के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को रायबरेली (यूपी) के तीन युवकों ने बहला-फुसलाकर भगा ले गए।
घटना की जानकारी देते हुए महिला के पति ने बताया कि वह एक महीने के लिए मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया था। जब वह तीन अप्रैल को सुबह 10 बजे घर लौटा तो उसके दोनों बच्चे रोते हुए मिले और पत्नी घर से गायब थी।
आरोपी आते थे घर, था मेलजोल
पति के अनुसार, जब वह मजदूरी पर बाहर था, तब तीन युवक — सूरज कुमार, कुलदीप कुमार और गुलशन — जो पास के बरदबट्टा ईंट भट्ठा में काम करते हैं, अक्सर उसके घर आया करते थे। उन्होंने बताया कि इनका उसकी पत्नी के साथ अच्छा मेलजोल था।
इन तीनों की पहचान यूपी के रायबरेली जिले के डालमोल थाना क्षेत्र के ठाकरैन कुकुर कट्टा कुरवा गांव के निवासी के रूप में हुई है।
घर से गायब मिली नकदी और जेवरात
पति ने जब घर के अंदर जाकर पत्नी को खोजने की कोशिश की तो उसे घर का बक्सा खुला मिला। बक्से से लगभग 2 लाख रुपये नकद और कीमती गहने गायब थे।
पीड़ित पति ने संदेह व्यक्त किया कि उसकी पत्नी को साजिश के तहत सूरज कुमार और उसके साथी लेकर भाग गए हैं। पीड़ित ने यह भी बताया कि वह बार-बार फोन करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आरोपी उसका फोन नहीं उठा रहे हैं।
पुलिस कर रही जांच, प्रेम प्रसंग की आशंका
पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है।
फिलहाल, पुलिस टीम तीनों आरोपियों और महिला की तलाश में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।