भागलपुर के कजरैली के रहने वाले मोहम्मद अमीरुद्दीन सऊदी से वतन लौटकर अपने आप को पुनर्जीवित महसूस कर रहे हैं, पूरा परिवार केंद्र सरकार का धन्यवाद करते नहीं थक रहा है. सऊदी के जेल से भारत लौटने तक का सफर याद करके उनके खुशी के आंसू निकल जा रहे हैं. केंद्र सरकार पर भले ही मुस्लिम को अनदेखा करने उसके साथ ज्यादती करने का आरोप लगते हो, लेकिन केंद्र सरकार की पहल से एक मुस्लिम परिवार के घर रौनक लौट गई.
भागलपुर के कजरैली में रहने वाले मोहम्मद अमीरुद्दीन साल 2013 में परिवार के भरष-पोषण के लिए सऊदी गए थे. वह उन्हें ट्रक ड्राइवर की नौकरी मिली थी. इसी बीच 23 सितंबर 2016 को सड़क किनारे खड़े ट्रक में स्थानीय निवासी की कार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद अमीरुद्दीन पर 3 लाख का जुर्माना लगाया गया. साथ ही जेल भी भेज दिया गया. 15 महीने उन्होंने जेल में बिताया, उसके बाद जमानत पर वह बाहर आए, लेकिन जुर्माना की राशि 3 लाख से बढ़ाकर 18 लाख पहुंच गई थी.
जब्त हो गया था पासपोर्ट
उन्हें सजा मिलने के बाद उनका पासपोर्ट जब्त हो जाने से उनके हाथ पैर बंध गए थे. वह वहां तिल-तिल मरने लगे वतन वापसी की गुहार लगाने लगे. इस बीच उदाकिशुनगंज के एसडीओ मोहम्मद जेड हसन अमीरुद्दीन के घर भागलपुर आए. उन्होंने इसकी जानकारी ली और विदेश मंत्रालय में अपने एक मित्र को घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय से पत्राचार के बाद वहां की सरकार ने अमरुद्दीन पर लगे जुर्माना की राशि को माफ कर दिया.
अमीरुद्दीन ने की सरकार की तारीफ
इतना ही नहीं उन्होंने अमरुद्दीन को भारत पहुंचाने के लिए टिकट की व्यवस्था भी कर दी. बीते दिन 2 अप्रैल को अमीरुद्दीन अपने घर वापस लौट आया. यहां लौटते ही उसके परिवार वालों की खुशियां आंखों के आंसू के रूप में छलक गई. बीमार पिता के चेहरे पर चमक आ गई और मां का रुआंसा चेहरा खिल उठा. TV9 टीम से बात करते हुए अमीरुद्दीन ने सरकार का खूब शुक्रिया अदा किया. सरकार की जमकर सराहना की यह भी कहा कि इंडिया से बेहतर कोई देश नहीं है. साथ ही उन्होंने मोदी जी को थैंक्यू कहा.
‘सरकार ने लौटाई हमारी खुशी’
यहां हम आजाद हैं दूसरे देशों में हम बंध जाते हैं. केंद्र सरकार ने हमारी खुशी लौटाई है. अमीरुद्दीन ने बताया कि मेरी शादी अब तक नहीं हुई है और अब घर लौटा हूं तो जल्द धूमधाम से शादी करूंगा. उन्होंने उदाकिशुनगंज के एसडीओ जेड हसन और विदेश मंत्रालय का भी शुक्रगुजार किया है. अमीरुद्दीन की मां ने कहा कि सरकार ने हमारी खुशी लौटा दी. भारत सरकार बहुत अच्छी है और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा है.
बिहार: पबजी पर रहते हो बिजी, मुझ पर… दिल पर लग गई पत्नी की बात, पति ने कर लिया सुसाइड
अमीरुद्दीन के भाई कासिफ ने कहा कि मोदी सरकार सबसे बेस्ट सरकार है, पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारी खुशियां लौटाई है. अमीरुद्दीन के पड़ोसी ने भी केंद्र सरकार की सराहना की साथ ही अन्य फंसे हुए लोगों को भी भारत उनके वतन लौटाने की मांग की है.