TVS Sport मोटरसाइकिल कम बजट में अधिक माइलेज देने वाली एक बाइक है जो दो वेरिएंट किक स्टार्ट अलॉय व्हील्स और सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील्स के साथ मार्केट में आती है, जिसका सीधा मुकाबला बजाज सिटी 110x और होंडा सीबी 110 ड्रम से बाईकों को से देखा जा रहा है. इस बाइक को 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं. अगर आप अपने लिए एक अधिक माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है और इसे अभी आप केवल ₹10000 की डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं.
TVS Sport 10 हजार का डाउन पेमेंट
अगर आप टीवीएस स्पोर्ट की न्यू सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील बाइक को खरीदने हैं तो अभी इसकी मार्केट में ऑन रोड प्राइस 76965 है और 10000 रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं तो 3 साल तक बैंक लोन करने पर 9.7% ब्याज दर से हर महीने केवल 2,151 रुपए का EMI जमा करना होगा और इस दौरान आपको 10,471 रुपए का एक्स्ट्रा जमा करना होगा.
TVS Sport Engine
इस मोटरसाइकिल में 109.7 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन जोड़ा गया है जो 8.7 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पावर जनरेट करता है. इसके साथ ही 4 स्पीड कांस्टेंट मैश गियरबॉक्स और 10 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है.
TVS Sport Features
टीवीएस मोटर्स की टीवीएस स्पोर्ट बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर ऑटोमेटिक हेडलाइट जो शाम होते ही अपने आप जल जाती है और स्पोर्टी हेडलैंप के अलावा को फ्यूल इंडिकेटर जिससे आपको फ्यूल कम होने पर संकेत मिल जाएगा और पास स्विच, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम और ETFI टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है.
ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
वहीं इस मोटरसाइकिल में फ्रंट और पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक और एलॉय व्हील्स के साथ रेडियल टायर दिया गया जबकि इसके फ्रंट पर टेलीस्कोपिक आइल डैंप सस्पेंसन और पीछे की साइड 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंड किया गया है.