Auto

कार में नहीं है इंफोटेनमेंट सिस्टम? परेशान होने के बजाय बस खर्चें इतने रुपये, कार बन जाएगी स्मार्ट

DESK: अगर आपकी कार में भी इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं लगा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको इस परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी. इसके बाद आपकी बोरिंग सी कार स्मार्ट बन जाएगी और आपका सफर मजे से कटेगा. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके बाद आपके हजारों रुपये बच जाएंगे और कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लग जाएगा. दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर आपको कम दाम में इंफोटेनमेंट सिस्टम खरीदने का मौका मिल रहा है. जिन्हें आप घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं.

AMAR 10 इंच का डिस्प्ले

ये 10 इंच का डिस्प्ले आपको 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में मिल रहा है. इस सिस्टम में आपको 2GB/32GB RAM मिल रही है. फुल टचस्क्रीन पैनल जिस पर गोरिल्ला ग्लास लगा है. फुल एचडी डिस्प्ले जिसमें आपको WiFi/GPS/ स्टीयरिंग व्हील कनेक्टिविटी/ ब्लूटूश कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिल रहा है. इसमें एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं.

Bassoholic इंफोटेनमेंट सिस्टम

ये एक 9 इंच का एडवांस कार रेडियो सिस्टम है जो कि Maruti Suzuki New Swift के लिए एकदेम परफेक्ट है. इसमें आपको 2GB/16GB RAM मिलती है. एपल और एंड्रायड दोनों डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है. वैसे तो इस सिस्टम की ओरिजनल कीमत 21,990 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 41 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Airtel, JIO, Vodafone अब सभी के प्लान में मिल रहा OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन, बस इतने रुपये करने होंगे खर्च

AUTO SNAP

25,000 रुपये वाली कार डिस्प्ले आपको अमेजन पर 76 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 5,900 रुपये में मिल रही रही है. इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको इस पर 1750 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है.

GEREX: 6,399 रुपये

अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और आपको अपनी कार को स्मार्ट बनाना है तो आप अमेजन से इस सिस्टम को खरीद सकते हैं ये आपको 57 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 6,399 रुपये मेंमिल रहा है.

ध्यान दें किसी भी सिस्टम को खरीदने से पहले अपनी कार का मॉडल और सपोर्ट सिस्टम चेक कर के ही ऑर्डर करें. इसके लिए आप किसी स्पेशलिस्ट की मदद ले सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button